NCP Symbol Name Row: शरद पवार गुट को चुनाव आयोग की ओर से पार्टी को नया नाम NCP- शरद चंद्र पवार के रूप में मिल गया है. इससे पहले शरद पवार गुट ने अपनी पार्टी के लिए तीन नाम और चुनाव चिन्ह के विकल्प चुनाव आयोग को सुझाए थे. कल चुनाव आयोग ने अजित पवार को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, शरद पवार ने बुधवार को पार्टी के नाम के तौर पर जो तीन विकल्प चुनाव आयोग को सुझाए थे वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार' और 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदराव पवार' थे. वहीं शरद पवार ने चुनाव चिन्ह के तौर पर चाय का कप, सुरजमुखी का फूल और उगता हुआ सुरज विकल्प दिए हैं.
बीते दिन मंगलवार यानी 6 फरवरी को अजित पवार गुट को असली NCP घोषित करते हुए चुनाव आयोग ने शरद पवार को गुट को बुधवार 7 फरवरी शाम तक उनकी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए विकल्प बताने के लिए कहा था. First Updated : Wednesday, 07 February 2024