Maharashtra MLC Election Results: महाराष्ट्र विधान परिषद में शिंदे गुट ने मारी बाजी, देखें चुनाव के नतीजे

Vidhan Parishad Election: विधानसभा चुनाव का नतीजा आखिरकार आ गया. एनडीए के सभी 9 के 9 उम्मीदवार जीत गए हैं. पंकजा मुंडे, भावना गवली ने फिर से एक बार बाजी मारी है. सदाभाऊ खोत, अमित गोरखे और योगेश टिलेकर ने जीत हासिल की है. कांग्रेस से प्रज्ञा सातव ने जीत हासिल की है. दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार गुट के दोनों उम्मीदवार राजेश विटेकर और शिवाजी गर्जे जीत गए हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Vidhan Parishad Election: विधानसभा चुनाव का नतीजा आखिरकार आ गया. एनडीए के सभी 9 के 9 उम्मीदवार जीत गए हैं. पंकजा मुंडे, भावना गवली ने फिर से एक बार बाजी मारी है. सदाभाऊ खोत, अमित गोरखे और योगेश टिलेकर ने जीत हासिल की है. कांग्रेस से प्रज्ञा सातव ने जीत हासिल की है. दिलचस्प बात यह है कि अजित पवार गुट के दोनों उम्मीदवार राजेश विटेकर और शिवाजी गर्जे जीत गए हैं.

मिनी विधानसभा चुनाव के तौर पर देखे जा रहे विधान परिषद चुनाव का नतीजा आखिरकार घोषित हो गया. लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. इसलिए निराशा का माहौल था. लेकिन विधान परिषद के गणित में बीजेपी पास हो गई है. महायुति के सभी 9 उम्मीदवार जीत गए हैं. शिंदे गुट के भी 2 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. अजित पवार ने आसानी से चुनाव जीत लिया है. 

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी

बीजेपी ने 5 उम्मीदवारों में पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट और उसकी सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना ने दो प्रत्याशियों- पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया. राज्य में विपक्षी पार्टी एमवीए ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं. अब तक की मतगणना के अनुसार, शिवसेना-यूबीटी उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर ने 17 वोट जीते हैं. कांग्रेस प्रदन्या सातव ने 12 वोट जीते हैं, भाजपा के योगेश तिलेकर ने 17 वोट जीते हैं. 

 देवेन्द्र फड़णवीस बने महागठबंधन के हीरो

एक बार फिर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस महागठबंधन के हीरो बन गए हैं. दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को कुल 8 वोटों का नुकसान हुआ. दो साल बाद एक बार फिर फड़नवीस का राजनीतिक वर्चस्व देखने को मिला. शरद पवार अजित पवार का एक भी वोट नहीं तोड़ पाए. इसी तरह उद्धव ठाकरे भी शिंदे की एक भी राय नहीं तोड़ सके. 

विधान परिषद में दिखेंगे बीजेपी के युवा चेहरे

इस चुनाव के मौके पर बीजेपी के युवा चेहरे विधान परिषद में दिखेंगे. दो हार के बाद आखिरकार पंकजा मुंडे का राजनीतिक पुनर्वास हो गया है. इस चुनाव में बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग करने की कोशिश की. अमित गोरखे के रूप में मातंग समुदाय से एक युवा चेहरे को विधान परिषद भेजा गया. तो माली ने योगेश टिलेकर के माध्यम से समाज को नेतृत्व दिया है. सदाभाऊ खोत के रूप में एक किसान और आन्दोलनकारी फिर से विधायक बने.
 

calender
12 July 2024, 09:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!