Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में रोज कोई न कोई उठा पटक होती रहती है. वहां की राजनीति हमेशा गरमाई हुई रहती है बीते कुछ दिनों में NCP को लेकर महाराष्ट्र के राजनीति में मानों भूचाल आ गया है.
इस बीच आज शिवसेना पार्टी और उसका चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे को दिए जाने खिलाफ उद्धव ठाकरे की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी हो गया है. CJI ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई इस महीने के आखिरी यानी 31 जुलाई को करेगा. उद्धव की याचिका में चुनाव आयोग का फैसला रद्द करने की मांग की गई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें ही शिवसेना पार्टी का नाम चिन्ह दे दिया था. इसको लेकर उद्धव ठाकरे ने कड़ा एतराज जताया था, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी. First Updated : Monday, 10 July 2023