होली पर लग जाए रंग फिर भी न करें झगड़ा, अबू आजमी की मुस्लिमों से अपील, हिंदुओं को भी...

सपा विधायक अबू आजमी ने अपने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि अगर होली के दौरान रंग लगे तो किसी से झगड़ा न करें और भाईचारे की भावना को कायम रखें. क्योंकि रमजान का का महीना क्षमा और भाईचारे का है. साथ ही, उन्होंने हिंदू समुदाय से यह भी अनुरोध किया कि वे होली के मौके पर इस बात का ध्यान रखें कि किसी मुसलमान को जानबूझकर परेशान न करें.

SP MLA Abu Azmi: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने होली और रमजान के अवसर पर एक महत्वपूर्ण अपील की है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि अगर होली के दौरान उन पर रंग पड़ भी जाए, तो वे किसी से विवाद न करें, क्योंकि रमजान का महीना क्षमा और भाईचारे का प्रतीक है. अबू आजमी का कहना है कि यह महीना हमें एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है और अगर रंग लग भी जाए तो हमें शांतिपूर्वक इसे लेना चाहिए. 

होली के त्योहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के मुद्दे पर आजमी ने यह भी कहा कि त्योहारों का राजनीतिकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में गंगा-जमुनी तहजीब रही है और त्योहारों को सभी को मिलकर मनाना चाहिए. हालांकि, कुछ लोग शरारत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समुदाय से आग्रह है कि बिना अनुमति के किसी मुसलमान पर रंग न डालें. 

इसके अलावा, अबू आजमी ने रमजान और होली के दिन जुमे की नमाज पर भी अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ना जरूरी है, और यह धर्म का पालन करने का अधिकार हर नागरिक का है. साथ ही, उन्होंने हिंदू समाज से अपील की कि वे ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी को तकलीफ हो, और सभी लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार त्योहार मनाएं. 

आजमी ने यह भी कहा कि हमें मिलकर देश की एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना चाहिए और त्योहारों को बिना किसी विवाद के खुशी से मनाना चाहिए.

calender
13 March 2025, 04:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो