score Card

Supreme Court: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर कल फैसला सुना सकती है सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल यानी 11 मई गुरूवार को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला सुना सकती है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि हम दो मामलों में फैसला सुनाएंगे

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल यानी 11 मई गुरूवार को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला सुना सकती है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि हम दो मामलों में फैसला सुनाएंगे। 

आदित्य ठाकरे ने कहा कि ' हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। संविधान का पालन करने से ही देश को फायदा होगा। सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के संबंध में प्रतिद्वंद्वी गुटों उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा दायर याचिकाओं के एक बैच पर कल फैसला सुना सकता है

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि 'कल फैसला होगा कि ये देश संविधान से चलती है कि नहीं.....देश में लोकतंत्र जीवित है कि नहीं। कल ये भी फैसला होगा कि हमारी न्याय व्यवस्था किसी दबाव में काम कर रही है या नहीं। ये देश संविधान से चलता है और जो देश संविधान से नहीं चलता तो आप पाकिस्तान की हालत देख लीजिए। हम चाहते हैं कि ये देश संविधान से चले है, हमारी न्याय व्यवस्था स्वतंत्र रहें।

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि 'कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में आएंगे और मातोश्री में उद्धव ठाकरे जी के साथ उनकी मुलाकात है। ये मुलाकात करीब 1 बजे है और लगभग डेढ़ घंटा वो मातोश्री में रहेंगे। नीतीश कुमार जी ने जो प्रयास शुरू किया है कि देश के सभी विपक्ष को एक साथ लाने का उसमें उद्धव ठाकरे जी भी शामिल हैं।'

calender
10 May 2023, 06:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag