मुंबई की भिवंडी में ढह गई तीन मंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होनें आशंका
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी स्थित वालपाड़ा इलाके में वर्घमान भवन नामक तीन मंजिला इमारत शनिवार दोपहर में ढह गई। इसके मलबे से नौ लोगों को घायल अवस्था निकाला गया है। जबकि अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी स्थित वालपाड़ा इलाके में वर्घमान भवन नामक तीन मंजिला इमारत शनिवार दोपहर में ढह गई। इसके मलबे से नौ लोगों को घायल अवस्था निकाला गया है। जबकि अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
पुलिस के अनुसार बिल्डिंग के मलबे में अब निकाले गए लोगों को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया है। शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास भिवड़ी के वालपाड़ा में वर्धमान भवन नामक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक ढह गई। इस बिल्डिंग के नीचे एक गोदाम भी था। बिल्डिंग की ऊपरी तीन मंजिल पर तीन से चार परिवार रहते थे।
आपको बता दें कि घटना के समय इस गोदाम में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। दोपहर में अचानक बिल्डिंग ढहने से काम करने वालों के साथ बिल्डिंग में रहने वाले कुल 70 लोगों के मलबे में दबें होने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एंव बचाव टीम के साथ फायर ब्रिगेड की जवान मौके पर पहुंचे और बहुत की सावधानी से मलबा हटाने का काम शुरू किया।
इस घटना की जानकारी मिलने का बाद दमकल और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची है साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके से मलबा हटाने और लोगों को बचाने के लिए अभियान चला रही है।