Maharashtra Truck Accident: एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक में लगी आग, 4 की मौत
महाराष्ट्र के मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक तेल टैंकर में आग लग गई।
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक तेल टैंकर में आग लग गई। ये घटना मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर लोनावाला ओवरब्रिज की है जहाँ पर एक एक्सीडेंट में तेल टैंकर में आग लग गई और चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक केमिकल से भरा हुआ था जो सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक पलट जाने से केमिकल फैल गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में चार की मौत हो गई और तीन घायल हैं।
हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लगने लगा। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे के एक हिस्से का उपयोग किया जा रहा है जिसकी वजह से ट्रैफिक में बाधा आ रही है। खबरों की मानें तो इस टैंकर में आग लगने से कई लोगों को क्षति पहुंची है।
आग कितनी भीषण थी इसका अंदाजा और इस बात से लगाया जा सकता है की पूरा टैंकर खाक हो गया। जलते हुए टैंकर का कुछ हिस्सा पुल से गिर गया जिसमे बाइक से जा रही एक महिला भी घायल हो गई जो अपने बच्चे के साथ थी। पुलिस ने कहा है कि इस गंभीर हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और क्लीनर गंभीर रूप से घायल है।