Maharashtra: भिवंडी में दो मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत, 5 लोग ज़ख्मी
Maharashtra: भिवंडी में बीती रात दो मंजिला इमारत गिर गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, साथ ही 5 लोग ज़ख्मी हुए. सूचना मिलने पर रेस्क्यू शुरू कराया गया.
हाइलाइट
- दो मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत
Maharashtra News: भिवंडी शहर के गौरीपाड़ा इलाके में आधी रात के करीब दो मंजिलें अचानक ढह गईं. इमारत ढह गई. घटना घटी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पांच लोग ज़ख्मी हो गए हैं. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
दो मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा पूरी तरह ढह गया है. इमारत के मलबे में कई लोग फंसे हुए हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद भिवंडी फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. उन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया.
इमारत के मलबे में छह लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों रेस्क्यू शुरू किया. रेस्क्यू में चार लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया. जबकि दो लोगों की मलबे में दबकर ही मौत हो गई. वहीं, घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है और बताया गया है कि एक की हालत गंभीर है.
बिल्डिंग को दो बार दिया गया था नोटिस
जानकारी के मुताबिक, जो बिल्डिंग गिरी है वो भिवंडी शहर के गौरीपाड़ा इलाके में स्थित है. यह इमारत 40 से 45 साल है. भिवंडी नगर निगम की ओर से नगर निगम अधिकारी ने बताया है कि 'इस इमारत को दो नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा, इस इमारत के अंडरग्राउंड में एक कारखाना भी था. इमारत खतरनाक होने पर भी इसमें रहने वाले नागरिकों को बाहर निकालने की जिम्मेदारी नगर निगम की थी, लेकिन नगर निगम ने सिर्फ नोटिस जारी कर अपना पल्ला झाड़ लिया. दरअसल, अगर नगर निगम ने सही समय पर इस बिल्डिंग को गिरा दिया होता तो आज इस बिल्डिंग हादसे में दो लोगों की मौत नहीं होती.