Uddhav Thackeray on Ram Mandir: राम मंदिर को लेकर क्या कह गए उद्धव ठाकरे? आचार्य सत्येंद्र दास ने किया पलटवार

Uddhav Thackeray on Ram Mandir:  इस समय राम मंदिर का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. मंदिर का निर्माण पूरा करके 2024 की शुरूआत में भक्तों के लिए इसके कपाट खोलने की योजना बनाई जा रही है

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Uddhav Thackeray on Ram Mandir:  इस समय राम मंदिर का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. मंदिर का निर्माण पूरा करके 2024 की शुरूआत में भक्तों के लिए इसके कपाट खोलने की योजना बनाई जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे देश की राजनीति में खलबली मच गई हो. 

महाराष्ट्र के जलगांव में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, " आने वाले दिनों में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. संभावना है कि उद्घाटन के लिए देशभर से कई हिंदुओं को बुलाया जाएगा और समारोह खत्म होने के बाद लोगों के लौटने पर वे गोधरा कांड जैसा कुछ कर सकते हैं." 

राम मंदिर का उद्घाटन पर प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि, "प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके आने की जब तक सूचना नहीं मिलती तब तक यह निश्चित नहीं है. जितने भी उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के कार्य हैं वह प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री के आगमन पर निर्भर करता है। यहां पूरी व्यवस्था की जा रही है, जितने भी श्रद्धालु आएंगे उनके रहने और भोजन की पूरी व्यवस्था की जाएगी."

राम जन्मभूमि अयोध्या से प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने उद्धव ठाकरे के बयान पलटवार करते हुए कहा कि, "ऐसा कुछ नहीं होना...उद्धव ठाकरे द्वारा ऐसी कल्पना करना बिल्कुल गलत, बचकाना और नासमझी है. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए. बाल ठाकरे की राम मंदिर के लिए जो भावना थी उसके विपरीत भावना उद्धव ठाकरे की हो गई है क्योंकि वे कांग्रेस के साथ चले गए हैं, वे अब कांग्रेस वाली भाषा बोलने लगे हैं."
 

calender
11 September 2023, 05:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो