महाराष्ट्र की ख़बरें

CM फडणवीस
Tuesday, 18 March 2025 बख्शा नहीं जाएगा...,नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का पारा हाई, कहा- ट्रॉलियों में भरकर लाए थे पत्थर नागपुर में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कुछ लोगों ने जानबूझकर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की. फिल्म 'छावा' को औरंगजेब के खिलाफ गुस्से का कारण बताते हुए फडणवीस ने शांति बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इसे एक खास समुदाय को निशाना बनाने की साजिश बताया. नागपुर में स्थिति गंभीर है और कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानें क्या है इस हिंसा के पीछे की पूरी कहानी और राज्य सरकार का अगला कदम!
30 people injured in violent clashes in Nagpur
Tuesday, 18 March 2025 औरंगजेब विवाद: नागपुर में हिंसक झड़पों में 30 लोग घायल, अब तक 65 दंगाइयों को हिरासत में लिया महाराष्ट्र के संभाजी नगर में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर नागपुर में हिंसक झड़प हो गई. गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और घरों में पत्थरबाजी की. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए बल का इस्तेमाल किया. इलाके में धारा 163 लगा दी गई है. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागपुर एक शांतिपूर्ण शहर है, जहां लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं, जो हमेशा से नागपुर की परंपरा रही है. किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो