Vijaykumar Gavit: ऐश्वर्या राय की आंखों पर टिप्पणी कर बुरे फंसे महाराष्ट्र के मंत्री, महिला आयोग ने नोटिस भेजकर मांग जवाब
Maharashtra News: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री विजय कुमार गावित को राज्य महिला आयोग ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की गई टिप्प्णी को लेकर नोटिस भेजा है. साथ ही तीन दिनों के भी स्पष्टीकरण भी मांगा है.
Maharashtra Minister Vijaykumar Gavit: महाराष्ट्र सरकार में आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर टिप्पणी कर बुरे फंस गए है. राज्य महिला आयोग ने मंत्री को नोटिस भेजकर तीन दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है. क्योंकि उन्होंने सोमवार को अपने बयान में ऐश्वर्या और मछली को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
आदिवासी विकास मंत्री विजय कुमार गावित सोमवार को अपने दिए बयानों को लेकर काफी विवादों में आ गए थे. उन्होंने कहा था कि मछली का सेवन करने से महिला की त्वचा अच्छी हो जाती है. बॉलीवुड अदाकारा और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जिक्र करते हुए अदिवासी विकास मंत्री ने कहा कि उनकी आंखें इसलिए बेहद खूबसूरत है. क्योंकि ऐश्वर्या राय नियमित रूप से मछली का सेवन करती है. विजय गावित ने कहा था कि मछली का सेवन करने से औरतें और मर्द चिकने लगने लगते है. उनकी आंखें चमकने लगती है. हर कोई उनकी ओर आकर्षित हो जाता है.
जो लोग रोजाना मछली का सेवन करते हैं उनकी त्वचा अच्छी हो जाती है और उनकी आंखें चमकने लगती हैं। यदि कोई तुम्हें देखेगा तो वह तुम्हारी ओर आकर्षित हो जाएगा। आपने ऐश्वर्या राय की आंखें तो देखी ही होंगी। वे कितने सुंदर हैं। वे कर्नाटक के मंगलुरु के तटीय इलाके में पली बढ़ीं। वह रोजाना… pic.twitter.com/OrmjlrwwZP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023
अपने भाषण के दौरान मंत्री विजय कुमार गावित ने कहा, "जो लोग रोजाना मछली का सेवन करते हैं उनकी त्वचा अच्छी हो जाती है और उनकी आंखें चमकने लगती हैं. यदि कोई तुम्हें देखेगा तो वह तुम्हारी ओर आकर्षित हो जाएगा. आपने ऐश्वर्या राय की आंखें तो देखी ही होंगी. वे कितनी सुंदर हैं. वे कर्नाटक के मंगलुरु के तटीय इलाके में पली बढ़ीं. वह रोजाना मछली खाती थी और यही वजह है कि उनकी आंखें खूबसूरत हैं."
दरअसल, विजय कुमार गावित धुले जिले के अंतुरली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जहां पर उन्होंने आदिवासी मछुआरों को मछली पकड़ने की सामग्री बांटी थी. इस दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजय कुमार ने ये बातें कहीं. विजय कुमार गावित के साथ उनकी बेटी सुप्रिया गावित भी वहीं मौजूद थी.