Mahatma Gandhi Punyatithi 2024: महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर पढ़िये उनके आदर्श विचार, जिससे मिलती है प्रेरणा

Mahatma Gandhi Punyatithi 2024: 30 जनवरी यानि की आज के दिन माहत्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि है. हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Mahatma Gandhi Punyatithi 2024: हर साल की तरह इस साल भी 30 जनवरी को माहत्मा गांधी पुण्यतिथि मनाई जा रही है, और इस दिन बापू को याद किया जाता है. इस दिन बापू को याद करने के साथ ही उनके आदर्श और महान विचारों को भी याद करें और उसे अपने जीवन में अमल में लाएं. महात्मा गांधी के विचारों ने दुनिया को नए बदलाव का पाठ पढ़ाने में जरूरी भूमिका निभाई और दुनियाभर के सभी लोग प्रेरित किया. 


महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर जानते हैं उनके आर्दश और अनमोल विचारों के बारे में, जिससे आपका जीवन प्रेरित होगा.

1) पहले वो आपको अनदेखा करेंगे
उसके बाद आप पर हंसेंगे
फिर वो आपसे लड़ेंगे
और तब आप जीत जाएंगे !

2) जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो,
वह खुद में लेकर आओ.

3) धैर्य का एक छोटा-सा हिस्सा,
एक टन उपदेश से बेहतर है.

4) हमें इस तरह जीना चाहिए, जैसे हम कल ही मरने वाले हैं,
हमें इस तरह सीखना चाहिए, जैसे हम वर्षों जीवित रहने वाले हैं.

5) कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है 
क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है!

6) सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं
बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं.

calender
30 January 2024, 08:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो