Delhi New Mayor: दिल्ली के नए मेयर चुने गए महेश खींची, बीजेपी कैंडिडेट को मिली हार
Delhi New Mayor: आम आदमी पार्टी के कैंडिटेट महेश खींची गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार को पीछे करते हुए दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने माला पहनाकर महेश खींची का स्वागत किया.
Delhi Mayor Election Result: दिल्ली मेयर चुनाव में कुल 265 वोट पड़े जिसमें से 2 वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया. इस तरह से कुल 163 वोटों में से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट महेश कुमार खींची को 133 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 130 वोट मिले. बीजेपी की तरफ से दिल्ली मेयर चुनाव के लिए किशन लाल को उम्मीदवार बनाया गया था.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के पार्षद महेश खींची को दिल्ली का नया मेयर चुना गया है. दिल्ली के भीतर हुए मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल ने आम आदमी के कैंडिडेट महेश खींची को फिलहाल इस बार कड़ी टक्कर दी है. "आप" उम्मीदवार को जहां 133 वोट मिले, वहीं बीजेपी उम्मीदवार को 130 वोट मिले हैं. इस चुनाव में बीजेपी महज 3 वोटों से हार गई.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने फिर दी भाजपा को पटख़नी✌️
— AAP (@AamAadmiParty) November 14, 2024
आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची जी MCD मेयर चुनाव में जीत हासिल कर दिल्ली के नए मेयर चुने गये हैं।
ये जीत सिर्फ़ आम आदमी पार्टी की नहीं, बल्कि दिल्ली की जनता की जीत है। pic.twitter.com/4xDVPq68xZ
बीजेपी के पक्ष में हुई क्रास वोटिंग
दिल्ली मेयर चुनाव में सबसे मजेदार बात यह है कि बीजेपी के पास सिर्फ 120 वोट थे, इसके बावजूद बीजेपी को 130 वोट मिले. इससे यह कहा जा सकता है कि आम आदमी पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने बीजेपी के पक्ष में क्रास वोटिंग की है.
#WATCH | Newly elected Delhi mayor, Mahesh Kumar Khinchi says, "The challenge is to work in the service of the people of Delhi - the way Arvind Kejriwal has done the work for the people of Delhi... My priority will be to work for the cleanliness of the city." https://t.co/Ivx430Ckjb pic.twitter.com/1j00QxrFaJ
— ANI (@ANI) November 14, 2024
बीजेपी और AAP के पास कितने वोट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संख्या बल के हिसाब से आम आदमी पार्टी के पास 142 वोट थे, लेकिन आप पार्टी के उम्मीदवार को महज 133 वोट ही मिले. इनमें 3 राज्यसभा सांसद, 13 विधायक और 126 पार्षदों के वोट शामिल हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के पास 7 लोकसभा सांसद और 114 पार्षदों के समर्थन से कुल 122 वोट हैं.