Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, कैश फॉर क्वेरी मामले में प्रस्ताव पास
Mahua Moitra: शुक्रवार को कैश फॉर क्वेरी केस में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है.
Mahua Moitra: शुक्रवार को कैश फॉर क्वेरी केस में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस मामले में लोकसभा से प्रस्ताव पास हुआ. इस कार्रवाई का विरोध कर रहे सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इसमें सोनिया गांधी को भी देखा गया. इसके बाद सदन को 11 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "यह सदन समिति के निष्कर्ष को स्वीकार करता है कि सांसद महुआ मोइत्रा का आचरण एक सांसद के रूप में अनैतिक और अशोभनीय था. इसलिए उनका सांसद बने रहना उचित नहीं है"
#WATCH | "Justice has been denied to Mahua Moitra," says Sudip Bandyopadhyay after Mahua Moitra was expelled as TMC.
— ANI (@ANI) December 8, 2023
Opposition MPs walked out from Lok Sabha after the motion to expel Mahua Moitra was passed in the House pic.twitter.com/o4XxW5VL0m
बता दें कि इससे पहले लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर तकरीबन आधे घंटे से अधिक चर्चा हुई. इस बीच स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें (मोइत्रा) को बोलने का अवसर नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मोइत्रा कमेटी के सामने अपनी बात रख चुकी हैं. वहीं विपक्षी सांसदों ने मोइत्रा को बोलने देने की मांग की.