जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवानों की मौत, कई घायल
Jammu and Kashmir: जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक आर्मी ट्रक के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में दो जवानों की मौत की खबर सामने आई हैं. वहीं, कई अन्य घायल हो गए, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है.
Jammu and Kashmir: जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. एक आर्मी ट्रक के खाई में गिरने से 4 जवानों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही, कई अन्य घायल हो गए, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर ने तेज मोड़ने की कोशिश करते हुए ट्रक से नियंत्रण खो दिया.
इलाज के दौरान दो जवानों ने तोड़ा दम
हादसे में कुछ सैनिकों को गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सुरक्षा बल और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे थे.
पहले भी हो चुका ऐसा हादसा
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में आर्मी वाहन के हादसे की खबर सामने आई हो. इससे पहले 24 दिसंबर 2024 को पूंछ जिले में आर्मी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की मौत हो गई थी. वहीं, 1 नवम्बर 2024 को राजौरी जिले में एक आर्मी वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी.