Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में बड़ा हादसा, बस खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास एक मोड़ पर एक पर्यटक बस के गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

calender

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु  में हेयरपिन मोड़ पर ड्राइवर के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, 60 पर्यटकों को लेकर एक बस कोयंबटूर जिले के मेट्टुपालयम जा रही थी. वहीं कुन्नूर के पास एक मोड़ पर ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ने की वजह से बस खाई में गिर गई. सभी लोग विभिन्न पर्यटक स्थलों की यात्रा के बाद शाम को ऊटी से लौट रहे थे.

ड्राइवर ने खो दिया था नियंत्रण 

पुलिस के मुताबिक, चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस खड़ी ढलान से नीचे जा गिरी. पुलिस अधीक्षक के प्रभाकर ने बताया कि 'जांच चल रही है. ऐसा लगता है कि ड्राइवर की गलती है.'

मके स्टालिन ने किया ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही दुर्घटना में जान गवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम ने जिन लोगोम को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें ₹50,000 दिए जाने का ऐलान किया है.  First Updated : Sunday, 01 October 2023