score Card

Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बड़ा हादसा, बस पलटने से 34 यात्री घायल

Accident: हादसे के बाद फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, सोवरन सिह टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बस में से 34 यात्रियों को घायलावस्था में निकालकर सीएचसी फतेहाबाद पर पहुंचाया। इनमें से 9 यात्री गंभीर हालत में थे.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बड़ा हादसा
  • बस पलटने से 34 यात्री घायल

Accident: नोएडा से कल रात 9.30 बजे ( रविवार) को यात्रियों से भारी बस वाराणसी के लिए निकली थी. रात 1.30 बजे के करीब बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 20 के पास  अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से पलट गई. जिसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार जैसे हालात बन गए और बस में सवार 34 यात्री घायल हो गए. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद एक्सप्रेस पर गाड़ियों का आवागमन रुक गया. 

हादसे मे 9 यात्रियों की हालत गंभीर

वहीं हादसे के बाद फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, सोवरन सिह टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बस में से 34 यात्रियों को घायलावस्था में निकालकर सीएचसी फतेहाबाद पर पहुंचाया.  इनमें से 9 यात्री गंभीर हालत में थे  ऐसे में इन्हें मेडिकल इमरजेंसी में भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने घायलों के परिजनों  को सूचना दे दी है. आपको बता दें कि घायलों में सबसे ज्यादा दिल्ली, गाजियाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज के यात्री शामिल है.

घायलों मे ये लोग शामिल

आगरा प्रशासन के अनुसार , घायलों में निशा कौल, दिशम, मुर्गश्याम, कल्पना, नौतिक, कार्तिक, मनीष, रचना, शमीम, नितेश, गोपाल शर्मा, संदीप, हेमलता, मो. इमरान, आमिर, सुनील कुमार, शैलेश, सुदेव, अखिलेश, श्रीजेश, विनीत, रीतेश, आकाश, मोहित, अजय दुबे शामिल हैं. इनके अतिरिक्त, सयाल सिन्हा, धन लक्ष्मी, अंजू कुमारी, अजीत कुमार, रामेश्वर, विश्वनाथ, सिद्धार्थ, अमित और संजय गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है.  

calender
09 October 2023, 10:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag