गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, ISIS के 4 आतंकियों को हिरासत में लिया
अमहदाबाद में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ने ISIS के चार आतंकियों को हिरासत में लिया है. एटीएस ने इन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़ा गया है.
ATS: अमहदाबाद में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ने ISIS के चार आतंकियों को हिरासत में लिया है. एटीएस ने इन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़ा गया है. ये चारों मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात एटीएस को केंद्रीय एजेंसी से सूचन मिली थी. इसके बाद, एटीएस द्वारा हवाई अड्डे तलाशी अभियान चलाया गया और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अब यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि हिरासत में लिए गए चारों लोगों का गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन है या नहीं.
बता दें, कि केंद्रीय एजेंसी पिछले कुछ समय से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सोने सहित अन्य वस्तुओं की तस्करी पर कड़ी नजर बनाए हुए थी. इस बीच एक केंद्रीय एजेंसी की ओर से गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए गए हैं.
Gujarat ATS arrests four ISIS terrorists at Ahmedabad airport. All four accused are Sri Lankan nationals.
— ANI (@ANI) May 20, 2024
(Photo source: Gujarat ATS) pic.twitter.com/zsoA2PIWNH
ISIS से जुड़े हैं चारों आतंकी
इसके बाद एटीएस टीम की ओर से एयरपोर्ट पर निगरानी बैठा दी गई. जिस दौरान एक संदिग्ध नजर आया और उसकी गहनता से पूछताछ की गई तो चार लोगों के नाम सामने आए. गिरफ्तार किए गए चारों लोग आईएसआईएस से जुड़े हैं और लंबे समय से इस आतंकी संगठन में सक्रिय थे.