मेजर की मंगेतर का उत्‍पीड़न, CM माझी ने न्यायिक जांच के दिए आदेश

ओडिशा के भरतपुर थाने में एक सेना अधिकारी और उसकी मंगेतर के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न के मामले में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को ज्यूडिशियल जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दोषी पाया गया, तो सरकार सख्त कार्रवाई करने में हिचकेगी. सरकार ने हाईकोर्ट से भी क्राइम ब्रांच की जांच की निगरानी करने का अनुरोध किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

ओडिशा के भरतपुर थाने में एक सेना अधिकारी और उसकी मंगेतर के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न के मामले में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को ज्यूडिशियल जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दोषी पाया गया, तो सरकार सख्त कार्रवाई करने में हिचकेगी. सरकार ने हाईकोर्ट से भी क्राइम ब्रांच की जांच की निगरानी करने का अनुरोध किया है.

सीएम माझी ने उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव और अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसके बाद न्यायिक जांच का आदेश दिया गया. जांच की अध्यक्षता जस्टिस चितरंजन दास करेंगे और रिपोर्ट 60 दिनों में दी जाएगी.

CM माझी ने न्यायिक जांच के आदेश दिए

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय सेना का सम्मान करती है और महिलाओं की गरिमा, सुरक्षा और अधिकारों को लेकर पूरी तरह सजग है. इस बीच, राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए भरतपुर थाने में सेना अधिकारी को प्रताड़ित करने और उसकी मंगेतर के उत्पीड़न के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

सेना अधिकारी और उसकी मंगेतर के साथ दुर्व्यवहार

राज्य सरकार ने बताया कि 15 सितंबर की रात सड़क पर सेना अधिकारी और उसकी मंगेतर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिकायतकर्ताओं ने राज्य अतिथि गृह में उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें महिला के पिता और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

बीजेडी ने 24 सितंबर को भुवनेश्वर बंद का आह्वान किया

वहीं, विपक्षी दल बीजेडी ने 24 सितंबर को भुवनेश्वर बंद का आह्वान किया है. बीजेडी अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने घटना की अदालत की निगरानी में एसआईटी जांच और न्यायिक जांच की भी मांग की है.

सेना के मेजर ने आरोप लगाया

इस मामले में सेना के मेजर ने आरोप लगाया था कि 14 सितंबर की रात, वह अपनी मंगेतर के साथ रेस्टोरेंट से लौट रहे थे, तभी कुछ अराजकतत्वों ने उनका पीछा किया और घेर लिया. जब उन्होंने इस मामले की शिकायत करने के लिए भरतपुर थाने पहुंचे, तो वहां उनके साथ बदसलूकी, मारपीट और उत्पीड़न किया गया. शिकायतकर्ता मेजर पश्चिम बंगाल में तैनात हैं.

calender
23 September 2024, 10:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो