जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का बड़ा सर्च ऑपरेशन, 5 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर हो गए हैं, हालांकि, 2 जवान भी घायल हुए हैं. है. एनकाउंटर कुलगाम जिले के कद्देर गांव में चल रहा है. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान सिक्योरिटी फोर्सेज को बड़ी सफलता है. उन्होंने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबल के जवान अब इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह एकाउंटर कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में हुआ है. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें सामने आईं थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. दो महीने पहले 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था. तब आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इस ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद मिला था.

 

calender
19 December 2024, 08:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो