कुलगाम मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर, भारी गोलीबारी के बीच सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की है. कद्देर गांव में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं. भारी गोलीबारी के बीच सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश में लगे हुए हैं. इस ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है, और सुरक्षाबल आतंकियों को नष्ट करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, इस एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल अब इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के बेहिबाग पुलिस स्टेशन के कद्देर गांव में हुई, जहां दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें सामने आईं थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. दो महीने पहले 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था. तब आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया था. इस ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद मिला था.

 

calender
19 December 2024, 08:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो