ISI की साजिश बेनकाब, पंजाब में 13 आतंकी गिरफ्तार, बरामद किया मौत का सामान
पंजाब पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI फ्रांस और ग्रीस से संचालित कर रही थी. ऑपरेशन में कुल 13 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

पंजाब पुलिस ने एक बार फिर आतंकवाद के मंसूबों पर कड़ा प्रहार किया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो बड़े टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश कर राज्य को एक बड़ी साजिश से बचा लिया गया है. इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है, जबकि कई आतंकियों को हिरासत में लिया गया है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर इस बड़ी कामयाबी की जानकारी साझा की और बताया कि इन मॉड्यूल्स को फ्रांस और ग्रीस से ऑपरेट किया जा रहा था. गिरफ्तार आतंकियों के निशाने पर राज्य की शांति और स्थिरता थी, लेकिन पुलिस की सजगता ने उनके मंसूबों को चकनाचूर कर दिया.
फ्रांस से ऑपरेट कर रहा था आतंकी सत्ता
पुलिस ने बताया कि पहला टेरर मॉड्यूल बब्बर खालसा के मास्टरमाइंड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता द्वारा फ्रांस से ऑपरेट किया जा रहा था। इस मॉड्यूल से पुलिस ने बरामद किया:
- 1 लोडेड RPG
- 2 IED (ढाई-ढाई किलो के)
- 2 हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर
- 2 किलोग्राम RDX
- रिमोट कंट्रोल
- 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस
- 1 वायरलेस सेट
इस मॉड्यूल से जतिंदर उर्फ हनी, जगजीत उर्फ जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर SSOC अमृतसर में UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
ग्रीस से हो रहा था संचालन
दूसरे टेरर मॉड्यूल का संचालन ग्रीस से आतंकी जसविंदर उर्फ मन्नू अगवां कर रहा था, जो पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा के इशारों पर काम कर रहा था। इस मॉड्यूल से 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। सभी की गिरफ्तारी बटाला से हुई है.
हथियार और वाहन भी जब्त
पुलिस ने इस मॉड्यूल से भी बड़ी मात्रा में हथियार और वाहन जब्त किए हैं:
- 1 RPG लॉन्चर
- 2 पिस्टल (बेरेटा और ग्लॉक)
- 10 कारतूस
- 3 गाड़ियां
इन सभी पर भी UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ISI के सबसे भरोसेमंद है हैप्पी पासिया
इस ऑपरेशन के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में ICE द्वारा हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पासिया ने हाल ही में पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया था। वह ISI का बेहद भरोसेमंद और खतरनाक आतंकी माना जाता है.
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इन मॉड्यूल्स से जुड़े और भी लोगों की जानकारी सामने आ सकती है। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम लोगों का भरोसा भी और मजबूत किया है.


