'मैं मलाला नहीं हूं, जो देश छोड़कर जाऊंगी, ये भारत है,' कश्मीरी पत्रकार ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

Yana Mir: कश्मीरी कार्यकर्ता और पत्रकार याना मीर ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की छवि खराब करने के लिए पाकिस्तानी प्रचार की कड़ी निंदा की.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Yana Mir: भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की पत्रकार याना मीर ने ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान को आईना दिखाया है. ये युवा पत्रकार अपने भाषण के चलते सुर्खियों में हैं. ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान की मलाला यूसुफज़ई का उदाहरण देते हुए कहा कि वह 'मलाला' नहीं बनेंगी क्योंकि वह जम्मू और कश्मीर में सुरक्षित महसूस करती हैं. इस प्रोग्राम को जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर, यूके (जेकेएससी) ने कराया था. 

ये भारत है, पाकिस्तान नहीं- याना 

याना मीर ने कहा कि पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये भारत के लिए गलत प्रचार कर रहा है. याना ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि 'वह कश्मीर में पूरी तरह से महफूज और आज़ाद हैं, और ये भारत का हिस्सा है. मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह मलाला नहीं हैं, जिन्हें आतंकवाद के डर से अपना देश (पाकिस्तान) छोड़ना पड़े. उनके इस बयान के बाद हर तरफ तालियों की गूंज सुनाई दी. 

'भारत की छवि खराब कर रहे'

याना मिर ने कहा कि भारत के बारे में गलत चीजे फैलाने को लेकर कहा कि 'मुझे कभी भी भागकर आपके देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी, लेकिन मलाला द्वारा मेरे देश, मेरी प्रगतिशील मातृभूमि को उत्पीड़ित कहकर बदनाम करने पर मुझे आपत्ति है. मुझे सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के ऐसे सभी टूलकिट सदस्यों पर आपत्ति है, जिन्होंने कभी भारतीय कश्मीर जाने की जहमत नहीं उठाई. 

calender
23 February 2024, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो