ऑस्कर के लिए इस साल भारत का प्रतिनिधित्व करेगी मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो'

Oscar Award 2024: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में भारत के तरफ से अधिकारिक एंट्री में मलयालम फिल्म ने बाजी मार ली है.

Oscar Award 2024: ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में मलयालम फिल्म भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. दरअसल, मलयालम फिल्म 2018 को ऑस्कर को भारत की ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा. इसकी घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की है. फिल्म ' 2018 एवरीवन इन ए हीरो' साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली सच्ची घटना पर आधारित कहानी है.

रेस में थी ये फिल्म-

ऑस्कर अवॉर्ड 2024 के लिए कई भारतीय फिल्मों के आवेदन मिले, जिनमे से 'द केरल स्टोरी', 'बालागम', 'ज़्विगेटो' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसे नाम शामिल थे. लेकिन बाजी '2018- एवरीवन इज ए हीरो' ने मार ली. इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजे जाने के लिए चुना गया है.

क्या है 2018 की कहानी?

'2018- एवरीवन इज ए हीरो' यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. यह एक सर्वाइवल ड्रामा है, जो 2018 में केरल में आई बाढ़ पर बेस्ड है. इसमें दिखाया गया कि कैसे बाढ़ जैसी आपदा के बीच भयानक परिस्थितियों में भी लोगों ने इंसानियत की मिसाल पेश की, और एक-दूसरे की मदद को खड़े रहे. इस फिल्म को जूड एंथनी ने डायरेक्ट किया था. 

calender
27 September 2023, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो