Congres Chief Mallikarjun Kharge: कांग्रेस ने पार्टी के 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में आयोजित 'हैं तैयार हम' रैली के साथ अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. गुरुवार, (28 दिसंबर) को रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोगों को संदेश यह है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी अपनी मूल विचारधारा से दूर नहीं जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "पार्टी के स्थापना दिवस पर हम बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर देश भर में यह संदेश देना चाहते हैं कि कांग्रेस कभी भी अपनी विचारधाराओं से दूर नहीं जाएगी और अपनी विचारधाराओं के साथ हमेशा आगे बढ़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि हम 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं.
नागपुर में गुरुवार के दिन मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इस रैली का संदेश वही है जो पूरा देश सुनना चाहता है, नागपुर एक ऐतिहासिक स्थान है. कांग्रेस की जड़ें नागपुर से मजबूत हुईं और विकसित हुईं. कांग्रेस के संगठन में महाराष्ट्र और नागपुर की बहुत बड़ी भूमिका है."
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "एक संगठन जो नफरत पैदा करता है और फैलाता है वह नागपुर में स्थित है. आरएसएस नामक संगठन का मुख्यालय यहां है. कांग्रेस पार्टी दिखाएगी कि भारत में नफरत खत्म होनी चाहिए और हमें प्यार और स्नेह फैलाना चाहिए. आज कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस है. कल, कांग्रेस ने घोषणा की कि 14 जनवरी से इंफाल से शुरू होने वाली भारत न्याय यात्रा 2024 में कांग्रेस के पक्ष में स्थिति बदल देगी. अगले लोकसभा में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' चुनाव में जीत दर्ज करेगी.
बता दें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को तब के बॉम्बे और आज की (मुंबई) में दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई थी. इसके संस्थापक महासचिव ए.ओ.ह्यूम थे तथा व्योमेश चन्द्र बनर्जी को अध्यक्ष बनाया गया था. First Updated : Thursday, 28 December 2023