Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर से खरगे की हुंकार, कहा- "सरकार बनी तो कराएंगे जातीय गनगणना"

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ने ऐलान किया की मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना कराई जाएगी.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • साल के आखिरी में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है
  • खरगे ने सागर से कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद किया
  • कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी रहे मौजूद

Mallikarjun Kharge In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ने ऐलान किया की मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना कराई जाएगी. इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागढबंधन सरकार जातिगत जनगणना करा रही है.

साल के आखिरी में होना है विधान सभा का चुनाव

इस साल के आखिरी में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. कांग्रेस पूरी दमखम के साथ राज्य से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने में लगी हुई है. विधान सभा चुनाव को देखते हुए मल्लिकार्जुन खरगे सागर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे. इस दौरान खरगे ने कई मुद्दे को लेक बीजेपी पर हमला बोला. 

खरगे ने पीएम और सीएम पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी को रविदास जी का मंदिर बनाने की याद अब इसलिए आई, क्योंकि चुनाव आ रहे हैं. वोट लेने के लिए क्या करना है, वो काम मोदी जी हमेशा करते हैं, यहां भी करके गए. वे 9 साल से प्रधानमंत्री  है. शिवराज सिंह भी 18 साल से मध्य प्रदेश में हुकूमत कर रहे हैं.

खरगे ने भारतीय जनता पार्टी की सिद्धांतों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, यह (मध्य प्रदेश सरकार) अवैध सरकार है. उन्होंने (भाजपा) हमारे विधायकों को चुराया. दूसरी तरफ, वे कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है...वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है. हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने...लोगों को ईडी का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनाई. ऐसा ही कुछ कर्नाटक और मणिपुर में भी हुआ. जहां वे निर्वाचित नहीं होते हैं वहां वे ऐसा करते हैं.

कांग्रेस के चुनावी अभियान की शंखनाद

खड़गे ने सागर के कजलीवन मैदान से कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद किया. जो कि यह बुंदेलखंड का हिस्सा है. बुंलेदखंड में 22% SC वोटर हैं. इन्हें साधने के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली सभा के लिए सागर को चुना गया. 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सागर आ चुके हैं.

calender
22 August 2023, 05:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो