महाकुंभ की शुरुआत प्रयागराज में 13 जनवरी से होने जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर तैयारी भी पूरी कर ली है. श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच ममता बनर्जी के एक बयान ने खलबली मचा दी है. पश्चिमी बंगाल की सीएम ने महाकुंभ के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ममता ने पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो केंद्र सरकार महाकुंभ को जमकर प्रमोट कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने गंगासागर मेला से दूरी बना रखी है. ममता के आरोपों पर अभी केंद्र सरकार की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है.