Mamata Banerjee: ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, बोली-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के जरिए भाजपा नौटंकी कर रही है

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, भाजपा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के जरिए नौटंकी कर रही है.

calender

Mamata Banerjee attacks BJP: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिक्र कर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधा है. ममता ने कहा कि, लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के जरिए बीजेपी नौटंकी कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि, मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चलता है.

तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने बंगाल के जयनगर में कहा कि, आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं. इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है. ममता बनर्जी  ने ये भी कहा कि, मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि, जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी. मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती.

जब तक मैं हूं तब तक हिंदू-मुसलमान में भेदभाव नहीं करने दूंगी."

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, "कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया. मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे.आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले गिमिक कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है. मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी."

ममता बनर्जी को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण-

आपको बता दें कि, भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ममता बनर्जी को भी निमंत्रण दिया गया है, लेकिन सूत्रों से बताया जो रहा है कि, बनर्जी इस भव्य समारोह में शामिल नहीं होंगी. टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बात करते हुए कहा था कि, ममता बनर्जी या टीएमसी के किसी प्रतिनिधि के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि, हम राजनीति को धर्म के साथ मिलाने में विश्वास नहीं करते हैं. First Updated : Tuesday, 09 January 2024