Mamata Banerjee Injury: तो ऐसे लगी ममता बनर्जी को चोट, तृणमूल कांग्रेस ने बताया सच

Mamata Banerjee Injury: ममता बनर्जी कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने घर में गिर गईं. उन्हें माथे और नाक पर चोटें आईं. जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mamata Banerjee Injury: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पिछले दिनों घायल होने खबरें सामने आईं थी. घायल ममता की अस्पताल से भी फोटो सानमे आईं थी, जिसमें उनके माथे पर गहरी चोट नजर आ रही थी. इसके बाद से ही खबरों का बाजार गर्म हो गया कि किसी ने ममता को साजिशन धक्का दिया था. लेकिन इस दावे पर अब तृणमूल कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया दी है. 

ममता को दिया धक्का?

टीएमसी सुप्रीमो को गुरुवार को अपने कोलकाता स्थित जिसके बाद से खबरें सामने आने लगी थीं कि शायद मुख्यमंत्री को किसी ने पीछे से धक्का दिया था जिसकी वजह से वो गिर गईं. हाल ही में इस मामले पर णमूल कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि '' ममता चक्कर आने के बाद गिर गई थीं.'' इस बात की जानकारी टीएमसी नेता शशि पांजा ने दी है. 

पांजा ने कहा, "उन्हें (ममता बनर्जी) थोड़ा चक्कर आ गया जिसके बाद फिर वो गिर गईं, किसी ने उन्हें पीछे से धक्का नहीं दिया. गिरने के बाद वह घायल हो गईं; डॉक्टर सब कुछ देख रहे है.'' टीएमसी नेता ने ये भी बताया कि उनके गिरने की वजह हाईब्लड प्रेशर या शुगर भी हो सकता है.'' उन्होंने कहा कि इस तरह की गलत टिप्पणी से बचा जाए. 
 
''दीदी भी एक इंसान हैं''

टीएमसी नेता ने आगे कहा कि, "दीदी भी एक इंसान हैं और उनके पास बहुत काम रहता है. हर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहे, लेकिन किसी को भी इस तरह की घटना को मजाक में नहीं लेना चाहिए, इस तरह की घटनाओं पर गलत बातें नहीं बनानी चाहिए.''

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीछे से धक्का देने वाली बात डॉक्टर के बयान के बाद से सामने आई. हालांकि इसपर उन्होंने कहा कि उनकी बात को अलग तरह से ले लिया गया था, उनका वो मतलब नहीं था.''

डॉक्टर ने क्या कहा?

एसएसकेएम अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. मणिमोय बंदोपाध्याय ने सफाई देते हुए कहा कि ''हो सकता है कि हमारे बयान का गलत मतलब निकाला गया हो, हमारा कहने का मतलब था कि यह ऐसा था जैसे पीछे से धक्का दिए जाने का अहसास हुआ जिसकी वजह से वो गिरी हों.''

calender
16 March 2024, 07:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो