ममता ने मनाया तो मंत्री नाराज कर देंगे? TMC नेता का वीडियो वायरल, पार्टी ने काटी कन्नी

Kolkata Reclaim The Night Protest: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप मर्डर केस में आंदोलन के बीच ममता बनर्जी के मंत्री स्वप्न देबनाथ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने पूर्वी बर्धमान जिले में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में पुरबस्थली में 'Reclaim the Night protest'' आंदोलन के दौरान एक महिला और दो पुरुषों को होटल में बीयर पीते देखा गया था. इससे अब फिर नया बवाल खड़ा हो रहा है.

Shyamdatt Chaturvedi
Shyamdatt Chaturvedi

Kolkata Reclaim The Night Protest: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद देशभर में माहौल गरम हुआ. लोग सड़कों पर आ गए. खैर वारदात की जांच CBI के हवाले हुई तो मामला थोड़ा शांत हुआ. हालांकि, पश्चिम बंगाल में आंदोलन लगातार जारी है. विपक्षी पार्टियां हो या डॉक्टर या फिर आम लोग ही क्यों न हों. सभी ममता बनर्जी सरकार से नाखुश हैं. CM भी डॉक्टरों को मनाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. उन्होंने अभी बीती रात ही आंदोलन खत्म कराया है. इस बीच उनके मंत्री स्वप्न देबनाथ का बयान वायरल होने लगा है जो नया विवाद खड़ा कर रहा है.

बता दें डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ डॉक्टर आंदोलन में बैठे हुए थे. वो काम पर नहीं जा रहे थे. हालांकि, गुरुवार रात उन्होंने सरकार की बात सुनी और आंदोलन को वापस लिया. हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि उनका विरोध जारी रहेगा. इस बीच ममता बनर्जी के मंत्री का बयान नया बखेड़ा करने वाला है.

क्या बोले  स्वप्न देबनाथ?

पश्चिम बंगाल के मंत्री स्वप्न देबनाथ ने एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान माता-पिता को अपनी बेटियों पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि एक महिला और दो पुरुषों को एक होटल में शराब पीते देखा गया, जिससे लिंग समानता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर सवाल खड़े हुए. अब उनके इस बयान से बंगाल में चल रहे आंदोलन के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है.

टीएमसी ने मंत्री के बयान से दूरी बनाई

हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंत्री के इस बयान से खुद को अलग कर लिया. टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा कि हम किसी भी व्यक्ति के आचरण पर नियंत्रण नहीं कर सकते, चाहे वह पुरुष हो या महिला, चाहे वह शराब पिए या कहीं भी जाए। हम नैतिक पुलिसिंग में विश्वास नहीं करते.

क्या था Reclaim the Night protest?

8 सितंबर की रात को हजारों महिलाओं ने 'रात reclaim' आंदोलन में भाग लिया था. यह प्रदर्शन एक महीने पहले कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग के लिए था.

महिलाओं की सुरक्षा की अपील

स्वप्न देबनाथ ने कहा कि अगर उस महिला के साथ कुछ अनहोनी हो जाती तो क्या होता? उस समय हमारे लोग सतर्क थे, लेकिन अगर वे नहीं होते तो? मेरी माता-पिता से अपील है कि आपकी बेटी प्रदर्शन के लिए गई, यह ठीक है. लेकिन बाद में उसे शराब पीते देखा गया. हमने आपको (माता-पिता) सूचना दी और पुलिस से भी कहा कि उसे सुरक्षित घर पहुंचाया जाए.

मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने अपने इलाके के होटल मालिकों से आधी रात के बाद महिलाओं को शराब बेचने से मना किया है. उन्होंने माता-पिता से सतर्क रहने का अनुरोध किया और कहा कि आपकी बेटी अन्य महिलाओं की सुरक्षा की मांग के लिए प्रदर्शन में गई, लेकिन आधी रात के बाद वह क्या कर रही है. इस पर नजर रखें.

महिलाओं की सुरक्षा पर राज्य की जिम्मेदारी

देबनाथ ने कहा कि किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए राज्य जवाबदेह होगा. हम निश्चित रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन बाहर मौजूद लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है. नोट- हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.

calender
20 September 2024, 02:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!