Kolkata Reclaim The Night Protest: कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद देशभर में माहौल गरम हुआ. लोग सड़कों पर आ गए. खैर वारदात की जांच CBI के हवाले हुई तो मामला थोड़ा शांत हुआ. हालांकि, पश्चिम बंगाल में आंदोलन लगातार जारी है. विपक्षी पार्टियां हो या डॉक्टर या फिर आम लोग ही क्यों न हों. सभी ममता बनर्जी सरकार से नाखुश हैं. CM भी डॉक्टरों को मनाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. उन्होंने अभी बीती रात ही आंदोलन खत्म कराया है. इस बीच उनके मंत्री स्वप्न देबनाथ का बयान वायरल होने लगा है जो नया विवाद खड़ा कर रहा है.
बता दें डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ डॉक्टर आंदोलन में बैठे हुए थे. वो काम पर नहीं जा रहे थे. हालांकि, गुरुवार रात उन्होंने सरकार की बात सुनी और आंदोलन को वापस लिया. हालांकि, उन्होंने साफ किया है कि उनका विरोध जारी रहेगा. इस बीच ममता बनर्जी के मंत्री का बयान नया बखेड़ा करने वाला है.
पश्चिम बंगाल के मंत्री स्वप्न देबनाथ ने एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान माता-पिता को अपनी बेटियों पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने दावा किया कि एक महिला और दो पुरुषों को एक होटल में शराब पीते देखा गया, जिससे लिंग समानता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर सवाल खड़े हुए. अब उनके इस बयान से बंगाल में चल रहे आंदोलन के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है.
हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंत्री के इस बयान से खुद को अलग कर लिया. टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा कि हम किसी भी व्यक्ति के आचरण पर नियंत्रण नहीं कर सकते, चाहे वह पुरुष हो या महिला, चाहे वह शराब पिए या कहीं भी जाए। हम नैतिक पुलिसिंग में विश्वास नहीं करते.
8 सितंबर की रात को हजारों महिलाओं ने 'रात reclaim' आंदोलन में भाग लिया था. यह प्रदर्शन एक महीने पहले कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग के लिए था.
स्वप्न देबनाथ ने कहा कि अगर उस महिला के साथ कुछ अनहोनी हो जाती तो क्या होता? उस समय हमारे लोग सतर्क थे, लेकिन अगर वे नहीं होते तो? मेरी माता-पिता से अपील है कि आपकी बेटी प्रदर्शन के लिए गई, यह ठीक है. लेकिन बाद में उसे शराब पीते देखा गया. हमने आपको (माता-पिता) सूचना दी और पुलिस से भी कहा कि उसे सुरक्षित घर पहुंचाया जाए.
मंत्री ने दावा किया कि उन्होंने अपने इलाके के होटल मालिकों से आधी रात के बाद महिलाओं को शराब बेचने से मना किया है. उन्होंने माता-पिता से सतर्क रहने का अनुरोध किया और कहा कि आपकी बेटी अन्य महिलाओं की सुरक्षा की मांग के लिए प्रदर्शन में गई, लेकिन आधी रात के बाद वह क्या कर रही है. इस पर नजर रखें.
देबनाथ ने कहा कि किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए राज्य जवाबदेह होगा. हम निश्चित रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन बाहर मौजूद लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है. नोट- हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.