ममता के राज में गुंडाराज! TMC काउंसलर दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या, सामने आया Video
TMC Councillor Shot Dead: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के झालझलिया मोड़ इलाके में गुरुवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में गुंडाराज दिन-ब-दिन बढ़ता नजर आ रहा है. बदमाशों में इस कदर हिम्मत आ गई कि अब वह दिनदहाड़े बेखौफ किसी का भी कत्ल करने से नहीं कतरा रहे हैं.
TMC Councillor Shot Dead: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर राज्य में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मालदा जिले के झालझलिया मोड़ इलाके में गुरुवार सुबह हुए इस सनसनीखेज हमले ने जनता के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले दुलाल सरकार की हत्या ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने मामले को और भी चौंकाने वाला बना दिया है, जिसमें हमलावरों को दुलाल सरकार का पीछा करते और गोली मारते हुए देखा जा सकता है.
VIDEO | Trinamool Congress councillor Dulal Sarkar was shot dead by unidentified miscreants in West Bengal’s Malda district on Thursday morning, police said. Sarkar, the TMC councillor from Malda, was shot in his head multiple times from close range by bike-borne assailants at… pic.twitter.com/qRJMDwki77
— Press Trust of India (@PTI_News) January 2, 2025
व्यस्त चौराहे पर दिनदहाड़े हमला
मालदा जिले के इंग्लिश बाजार नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के पार्षद दुलाल सरकार गुरुवार सुबह झालझलिया मोड़ इलाके के एक व्यस्त चौराहे पर खड़े थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे. हेलमेट पहने इन बदमाशों ने अचानक उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
सिर में गोली लगने से मौत
हमले के दौरान कई गोलियां चूक गईं, लेकिन एक गोली सीधे दुलाल सरकार के सिर में लगी. घायल अवस्था में उन्हें तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख
टीएमसी पार्षद की हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मेरे करीबी सहयोगी और एक बहुत लोकप्रिय नेता बबला सरकार की हत्या ने मुझे स्तब्ध कर दिया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत की और पार्षद के रूप में जनता की सेवा की. मैं दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने की मांग करती हूं."
My close associate, and a very popular leader, Babla Sarkar has been murdered today.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2025
From the beginning of the Trinamool Congress, he (and his wife Chaitali Sarkar) worked hard for the party, and Babla was also elected a councillor.
I am sad and hugely shocked after knowing…
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम घटना की गहन जांच कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं."