TMC Councillor Shot Dead: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर राज्य में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मालदा जिले के झालझलिया मोड़ इलाके में गुरुवार सुबह हुए इस सनसनीखेज हमले ने जनता के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले दुलाल सरकार की हत्या ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने मामले को और भी चौंकाने वाला बना दिया है, जिसमें हमलावरों को दुलाल सरकार का पीछा करते और गोली मारते हुए देखा जा सकता है.
मालदा जिले के इंग्लिश बाजार नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के पार्षद दुलाल सरकार गुरुवार सुबह झालझलिया मोड़ इलाके के एक व्यस्त चौराहे पर खड़े थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे. हेलमेट पहने इन बदमाशों ने अचानक उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
हमले के दौरान कई गोलियां चूक गईं, लेकिन एक गोली सीधे दुलाल सरकार के सिर में लगी. घायल अवस्था में उन्हें तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
टीएमसी पार्षद की हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मेरे करीबी सहयोगी और एक बहुत लोकप्रिय नेता बबला सरकार की हत्या ने मुझे स्तब्ध कर दिया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के लिए कड़ी मेहनत की और पार्षद के रूप में जनता की सेवा की. मैं दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने की मांग करती हूं."
मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हम घटना की गहन जांच कर रहे हैं और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं." First Updated : Thursday, 02 January 2025