ममता बनर्जी का बड़ा बयान: वक्फ अधिनियम नहीं होगा लागू, हिंसा के बीच शांति की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ किया कि राज्य में वक्फ अधिनियम लागू नहीं होगा. उन्होंने हिंसा के बीच शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि धर्म के नाम पर कोई भी अधर्मी व्यवहार न किया जाए. ममता ने राजनीतिक दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे धर्म का दुरुपयोग कर रहे हैं और लोगों को दंगे भड़काने के लिए बहका रहे हैं. क्या ममता का यह बयान राज्य में बढ़ते विरोधों को शांत कर पाएगा? जानें पूरी खबर में!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Mamata Banerjee Strong Statement: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में एक अहम बयान देते हुए साफ कर दिया कि उनकी सरकार राज्य में वक्फ संशोधन कानून को लागू नहीं होने देगी. ममता ने यह भी कहा कि धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

विरोध और हिंसा के बीच शांति की अपील

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक पोस्ट में कहा कि धर्म के नाम पर कोई भी अधर्मी व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए और हर व्यक्ति की जान कीमती है. ममता ने अपील की कि राजनीति के लिए दंगे भड़काने वालों से दूर रहें और शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा, 'जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं.' साथ ही, उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वक्फ अधिनियम के खिलाफ होने वाले विरोधों की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, क्योंकि यह कानून केंद्र द्वारा बनाया गया था.

राजनीतिक दलों की आलोचना

ममता बनर्जी ने दावा किया कि कुछ राजनीतिक दल इस कानून का विरोध करके राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को धर्म के नाम पर बहका रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब मांगा जाना चाहिए, न कि राज्य सरकार से. उन्होंने दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

हिंसा के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

ममता का यह बयान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच आया है. शुक्रवार को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जैसे जिलों में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हालात बेकाबू हो गए. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों समेत कई वाहन जला दिए और सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया गया. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और सड़कें अवरुद्ध हो गईं. पुलिस ने इस मामले में 110 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और छापेमारी जारी है.

मुख्यमंत्री की अपील: शांति बनाए रखें

ममता बनर्जी ने सभी धर्मों के लोगों से शांत रहने और संयमित रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह समय शांति बनाए रखने का है और किसी को भी धर्म के नाम पर हिंसा करने का अधिकार नहीं है. उनके अनुसार, यदि लोगों ने राजनीतिक दलों के बहकावे में आकर हिंसा की तो यह सिर्फ समाज को नुकसान पहुँचाएगा.

वक्फ अधिनियम पर बढ़ते विवाद

ममता बनर्जी का यह बयान तब आया जब वक्फ अधिनियम के खिलाफ कई जिलों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों में कई वाहनों को आग लगाई गई और सड़कों पर जाम लगा दिया गया. पुलिस ने इस हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

calender
12 April 2025, 04:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag