ममता बनर्जी ने बीच में क्यों छोड़ी Niti Aayog की बैठक? बाहर किया खुलासा
Niti Aayog Meeting: आज हो रही नीति आयोग की बैठक में विपक्ष की ओर से शामिल होने के लिए केवल ममता बनर्जी आईं. हालांकि, वो आधी बैठक से ही बाहर आ गईं. गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भीतर हो रही चर्चा को लेकर उन्होंने बड़े आरोप लगाए हैं. बाहर आकर उन्होंने भारी नाराजगी जताई है और भेदभाव करने का आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बैठक से बाहर आकर मीडिया से बात की है.
Niti Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई. इसका विपक्ष ने पहले से ही बहिष्कार किया था. हालांकि, इसके बाद भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसमें शामिल होने आईं. बैठक में शामिल होने से पहले उन्होंने खुद को विपक्ष की आवाज बताया था. खैर जब मीटिंग शुरू हो गई तो वो लंबे समय तक वहां नहीं रही. बीच बैठक से ममता बनर्जी बाहर आ गईं और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने मीटिंग के अंदर की भी बात बताई.
नीति आयोग की बैठक का विपक्ष ने विरोध किया है. INDIA गठबंधन के मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं. हालांकि, ममता बनर्जी इसमें शामिल हुई. इसके साथ ही हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल होने वाले थे लेकिन बाद में नहीं पहुंचे. वहीं दिल्ली के CM जेल में होने के कारण इसमें शामिल नहीं हो पाए. कर्नाटक, करेल, तेलंगाना, तमिलनाडु, हिमाचल, पंजाब की सरकारों ने पहले बहिष्कार का ऐलान कर दिया था.
भेदभाव का आरोप
बैठक से बाहर आकर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर बरसी. उन्होंने बताया कि मैंने सरकार से कहा 'आपको राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए'. मैं बोलना चाहती थी लेकिन मुझे केवल 5 मिनट बोलने की अनुमति दी गई. मुझसे पहले लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की. मैं विपक्ष की एकमात्र सदस्य थी.फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई. यह बहुत अपमानजनक है.
#WATCH | On NITI Aayog meeting in Delhi, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "...I said you (central government) should not discriminate against state governments. I wanted to speak but I was allowed to speak only for 5 minutes. People before me spoke for 10-20 minutes. I was… pic.twitter.com/nOgNQ9jnRd
— ANI (@ANI) July 27, 2024
सोरेन भी होने वाले थे शामिल
इंडिया गठबंधन ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया था. इसके बाद भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के CM हेमंत सोरेन विपक्ष के तौर पर इसमें शामिल होने वाले थे. ममता बनर्जी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन में समन्वय नहीं है. इस कारण वो बैठक में शामिल हो रही है. इसके अलावा हेमंत सोरेन भी इसमें शामिल होने के लिए आने वाला थे. हालांकि, वो बाद में आए नहीं.