INDIA Alliance Meeting: ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को PM उम्मीदवार बनाने का रखा प्रस्ताव, केजरीवाल ने किया समर्थन

INDIA Alliance Meeting: 'इंडिया' गठबंधन की मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे का नाम का प्रस्ताव रखा.

INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की आज चौथी बैठक दिल्ली में हुई. जिसमें 28 राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे. वहीं इस बैठक में पीएम चेहरे को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.

ममता ने रखा ये प्रस्ताव

'इंडिया' गठबंधन की मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे का नाम का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी समर्थन कर दिया है.

मीटिंग में कौन-कौन शामिल?

यह बैठक दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित की गई थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जेडीयू से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके की ओर से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, शिवसेना (UBT) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की महबूबा मुफ्ती, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और समेत कई अन्य नेता शामिल हुए.

इंडिया अलायंस की बैठक के समापन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "आज यहां हुई चौथी बैठक में इंडिया अलायंस के 28 राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे." 

इंडिया अलायंस की बैठक के समापन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "हमने एक प्रस्ताव पारित किया है कि निलंबन अलोकतांत्रिक है. हम सभी को लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ना होगा और हम सभी ऐसा करने के लिए तैयार हैं. हमने सुरक्षा का मुद्दा उठाया है." संसद में उल्लंघन हम लंबे समय से कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और संसद सुरक्षा उल्लंघन के मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में बोलना चाहिए, लेकिन वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं."

calender
19 December 2023, 06:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो