I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होगी ममता बनर्जी, बोली- हमे जानकारी नहीं, नतीजों पर कही ये बात

Mamata Banerjee Statement: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए INDIA गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर यानी बुधवार होनी है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Mamata Banerjee Statement: विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद अब सभी की निगाहे लोकसभा चुनाव पर बढ़ती जा रही है. पांचों राज्यों में विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है. जिसमे तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है तो वहीं मिजोरम में जेडीएम की सरकार बन रही है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए INDIA गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर यानी बुधवार होनी है. इस बारे में सवाल पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बैठक की जानकारी से मना कर दिया. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल में पूर्व व्यस्तताओं का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली आगामी विपक्षी भारत ब्लॉक की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगी. 

बनर्जी ने आगे कहा कि वह बैठक की तारीख से अनभिज्ञ थीं और उन्होंने संकेत दिया कि अगर उन्हें पहले से सूचित किया गया होता, तो "उन्होंने अपना यात्रा कार्यक्रम फिर से निर्धारित कर लिया होता."

रविवार को सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए 6 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक करने वाले हैं

calender
04 December 2023, 08:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो