एक और गिनीज रिकॉर्ड, हिमालय की चोटी से शख्स ने स्की-बेस जंप कर लगाई छलांग
Guinness World Record: दुनियाभर में कई लोगों ने कई तरह की चीजें कर के अपने नाम गिनीज रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इसमें आप किसी भी तरीके की चीज करके रिकॉर्ड बना सकते हैं. हाल ही में, एक ब्रिटिश शख्स ने अपने नाम गिनीज रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. उसने हिमालय की चोटी से स्की-बेस जंप कर 18,753 फीट नीचे आया है . जिसके बाद उसे खिताब मिला.
Guinness World Record: ब्रिटिश एडवेंचरर ने हिमालय में 18,753 फुट चट्टान से स्कीइंग करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. 34 साल के जोशुआ ब्रेगमेन ने 5,716 मीटर ऊंचाई से छलांग लगाकर पैराशूट के जरिए जमीन पर उतरकर दुनिया की सबसे अधिक ऊंचाई वाली स्की जंप पूरी की. उन्होंने फ्रांसीसी मैथियास जिराउड के 4,359 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. गिनीज रिकॉर्ड में स्की जंपिंग को एक ऐसा खेल माना जाता है, जिसमें स्कींइंग और बेस जंपिंग जुड़े होते हैं.
मीडिया से बात करते हुए जोशुआ ब्रेगमेन ने कहा कि कुछ कर दिखाने के लिए महंगी चीजों की नहीं बल्कि साहस की जरूरत होती है. उन्होंने आगे कहा कि वे इससे पूरी तरह से सहमत भी हैं. लगातार कोशिश करने से मुकाम हासिल हो ही जाता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, स्की-बेस्ड जंपिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें स्कीइंग को बेस जंपिंग के साथ मिलाया जाता है. ये चुनौती नेपाल में मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनकी मदद के लिए धन जुटाने के मकसद से स्वीकार किया गया था.
New record: Highest altitude Ski-BASE jump - 5,716 m (18,753 ft) achieved by Joshua Bregmen (UK) in Solukhum, Nepal ⛷ pic.twitter.com/uJBCt6HIvT
— Guinness World Records (@GWR) August 16, 2024
इस तरीके से की तैयारी
ब्रेगमेन ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए दो सप्ताह से तैयारी की. उनकी तैयारी में हाइकिंग, स्कीइंग, अत्यधिक ऊंचाई पर कैंपिंग इत्यादि शामिल था. बता दें कि ये चुनौती नेपाल में मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी. नेपाल में हर साल हजारों की संख्या में बच्चों की तस्करी होती है. जोशुआ अपने इस रिकॉर्ड के जरिए एक चैरिटी (दान) के लिए पैसे जुटाना चाहते थे.
जोशुआ ब्रेगमन ने बताया अनुभव
जोशुआ ब्रेगमेन ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'हम सभी ने बहुत कड़ी मेहनत की. ऑक्सीजन की कमी, लगातार सिरदर्द और लगभग 6,000 मीटर की ऊंचाई पर सोने से हालत खराब हो गई. ये एवरेस्ट पर चढ़ने से भी कठिन था'. दो दिन बाद जोशुआ ने स्की करते हुए छलांग लगाई और मैथियास जिराउड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने कहा, 'थकावट और ऑक्सीजन की कमी के कारण छलांग लगाने से पहले मैंने लंबी सांस ली, इससे उत्साह और भी बढ़ गया'.