Manipur: मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. भले ही स्थिति में थोडा-बहुत नियंत्रण होता दिखाई पड़ रहा हो लेकिन फिलहाल तनाव के हालात अभी भी हैं. इसी तनातनी के बीच भाजपा की मणिपुर इकाई ने अपनी सरकार से मांग की है कि राज्य में तैनात असम राइफल्स को वहां से हटाया जाए. भाजपा की मणिपुर इकाई ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है कि जनता के हित के लिए राज्य से असम राइफल्स को हटा दिया जाए और उसके स्थान पर किसी अन्य अर्धसैनीक बल की तैनाती की जाए.
इसी के साथ इस बात की भी अपील की गई है कि प्रधानमंत्री यहां की शांति के लिए हस्तक्षेप करें और कोई समाधान निकालें. मणिपुर भाजपा का कहना है कि जातीय हिंसा के इस दौर में असम राइफल्स की वजह से अधिक तनाव बढ़ रहा है. शांति बनाए रखने में असम की काफी आलोचना हो रही है. उनका कहना है कि क्षेत्र में बल के खिलाफ काफी आक्रोश भी है.
प्रदेश भाजपा का कहना है कि तीन मई को जब से हिंसा शूरू हुई है तभी से असम राइफल्स हिंसा को रोकने में असफल रही है. उनका कहना है कि राज्य में काफी नाजुक हालात हैं और ऐसे में जातीय हिंसा के इस दौर में असम राइफल्स के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने असम राइफल्स पर हालात से निपटने में पक्षपातपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप भी लगाया है. First Updated : Tuesday, 08 August 2023