मणिपुर की मुठभेड़: जिरीबाम मुठभेड़ में 2 नागरिकों की मौत, 6 लोग लापता

मणिपुर के जिरीबाम जिले में हुई मुठभेड़ के बाद हालात और बिगड़ गए हैं. दो नागरिकों की लाशें मिलीं, जबकि छह लोग लापता हैं. सोमवार को उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए थे और सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हुए. इलाके में तनाव बढ़ने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया. क्या इन लापता लोगों का कुछ पता चलेगा? इस हिंसा ने एक बार फिर मणिपुर में सुरक्षा और शांति के सवाल खड़े कर दिए हैं. जानिए पूरी कहानी, सिर्फ एक क्लिक में!

JBT Desk
JBT Desk

Manipur Encounter: मणिपुर के जिरीबाम जिले में मंगलवार को एक गंभीर स्थिति सामने आई, जब मुठभेड़ के एक दिन बाद दो नागरिकों के शव मिले और 6 लोग लापता हो गए. सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए थे, जिनके बाद से इलाके में तनाव और भी बढ़ गया. ये घटनाएँ एक ऐसे समय में हुई हैं जब मणिपुर में पहले से ही हिंसा और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.

जिरीबाम मुठभेड़ में मारे गए उग्रवादी और नागरिकों की मौत

जिरीबाम के जकुराधोर करोंग इलाके में दो बुजुर्ग नागरिकों – लैशराम बालेन और माईबाम केशो के शव मिले हैं. यह इलाका सोमवार को हुए उग्रवादियों के हमले का गवाह बना था, जिसमें उन्होंने दुकानों में आग लगा दी थी. पुलिस ने बताया कि यह क्षेत्र अब भी अशांति का शिकार है और वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

सोमवार को हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ और सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों से जूझते हुए 10 आतंकवादियों को मार गिराया. इन आतंकवादियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे और उन्होंने छद्म वर्दी पहन रखी थी. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए थे. मंगलवार की सुबह तक इलाके में स्थिति शांत जरूर थी, लेकिन तनाव पूरी तरह से बना हुआ था.

लापता लोग और सुरक्षा बलों का अभियान

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू कर दिया है. आईजीपी (ऑपरेशन) आई के मुइवा ने बताया कि लापता लोगों की खोज में सुरक्षा बल जुटे हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनका पता लगाया जाएगा.

अभी भी बनी हुई है असुरक्षा की स्थिति

पुलिस के अनुसार, जिरीबाम जिले में स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन इलाके में संवेदनशीलता को देखते हुए गश्त जारी है. पहाड़ी इलाके के कुकी-जो बहुल क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं और स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह पांच बजे से बंद का ऐलान कर दिया. इन घटनाओं के बीच प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की है, लेकिन हिंसा की वजह से पूरी स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है.

मणिपुर की जिरीबाम जिले में हुई इस मुठभेड़ ने राज्य की स्थिति को और भी अधिक गंभीर बना दिया है. यहां हुई हिंसा के बाद कई सवाल खड़े होते हैं, खासकर लापता लोगों के बारे में और सुरक्षा बलों की स्थिति को लेकर. प्रशासन की कोशिशें जारी हैं, लेकिन भविष्य में क्या होगा, यह देखना अभी बाकी है.

calender
12 November 2024, 06:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो