मणिपुर में JDU विधायक के घर पर भीड़ का हमला, डेढ़ करोड़ के गहने और 18 लाख कैश लूटे गए

JDU विधायक के घर पहुंची भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है. मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस दौरान भीड़ ने विधायक के घर में रखे आलू-प्याज को भी नहीं छोड़ा. 

calender

Manipur: जनता दल यूनाइटेड यानी JDU विधायक के घर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मणिपुर में विधायक के घर पहुंची भीड़ ने करीब दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया और घर में रखे सभी चीजों को लूट ले गई. इस दौरान करीब डेढ़ करोड़ के गहने और 18 लाख के कैश भी लूट ले गई. विधायक की मां ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मणिपुर में JDU के विधायक के. जॉयकिशन सिंह के घर भीड़ ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना पश्चिम इंफाल के थांगमेइबंद इलाके में विधायक के आवास पर हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. 16 नवंबर को भीड़ ने विधायक के घर पर हमला बोल दिया था. इस दौरान विधायक के घर में रखे सामानों को या तो लूट लिया गया या फिर बर्बाद कर दिया गया. 

आलू-प्याज भी नहीं छोड़े

बताया गया कि जॉयकिशन के घर से कुछ दूर पर स्थित टॉम्बिसाना हायर सेकेंडरी स्कूल में रिलीफ कैंप स्थापित किया गया था. वहां पर मौजूद विस्थापित शख्स ने कहा, 'हमारे जैसे लोगों के लिए वहां आलू-प्याज और सर्दियों के कपड़े आदि रखे गए थे, सब लूट ले गए.' राहत शिविर की जिम्मेदारी संभाल रही वॉलंटियर सनयाई ने कहा, 'हमने भीड़ से MLA के आवास में तोड़फोड़ न करने की बात कही थी, क्योंकि वहां वहीं विस्थापितों को बांटने के लिए सामान रखा था.' उन्होंने दावा किया इस दौरान भीड़ ने ताले को तोड़ दिया और सबकुछ उठा ले गए. 

वालंटियर ने बताया कि भीड़ 3 एसी लेकर जा रही थी, लेकिन इसमें फेल हो गई, लेकिन भीड़ 7 गैस सिलेंडर उठा ले गई. बताया जा रहा है कि एक राहत शिविर से मेइती समुदाय की 3 महिलाओं और बच्चियों के लापता होने के बाद भीड़ भड़क गई थी, जिसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. First Updated : Thursday, 21 November 2024