Manipur Christmas violence: मणिपुर में क्रिसमस के दिन भी शांति भंग हो गई जब इंफाल ईस्ट और कांगपोकपी जिलों के सीमावर्ती दो गांवों में भारी गोलीबारी हुई. सुरक्षा बलों के अनुसार, यह घटना राज्य की राजधानी इंफाल के पास के इलाकों में हुई. हालांकि, इस गोलीबारी की घटना में घायलों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है, जिसके चलते प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.
चुराचांदपुर में विस्फोटक बरामद
आपको बता दें कि चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया. असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत यह बरामदगी इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग के पास स्थित लीसांग गांव से हुई. सेना ने अपने बयान में बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई. इन विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है.
अवैध हथियार भी जब्त
वहीं आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चुराचांदपुर जिले के मोलजोल गांव से सात अवैध हथियार जब्त किए. इनमें एक एम-16 राइफल, चार एसबीबीएल देसी बंदूक, एक रिवॉल्वर और कारतूस शामिल हैं. यह कार्रवाई राज्य में बढ़ती हिंसा और असुरक्षा को नियंत्रित करने के लिए की जा रही व्यापक कोशिशों का हिस्सा है.
इलाके में सुरक्षा बढ़ी
इसके अलावा आपको बता दें कि इस ताजा हिंसा और बरामदगी के बाद प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. राज्य में बढ़ते तनाव के बीच इन घटनाओं ने शांति बनाए रखने की चुनौती को और बढ़ा दिया है. First Updated : Wednesday, 25 December 2024