Manipur Violence: महिलाओं की भीड़ के आगे मजबूर सेना ने 12 उग्रवादियों को छोड़ा

राज्य की स्थिति ऐसी हो गयी है कि कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले 2 महीनों से हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस हिंसा को रोकने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। राज्य की स्थिति ऐसी हो गयी है कि कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट की सुविधा भी बंद करवा दी गयी है। अब मणिपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे सुरक्षाबलों को ही पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है। 

शनिवार को केवाईकेएल (कांगलेई यावोल कन्ना लूप) के 12 उग्रवदियों को भीड़ की वजह से छोड़ना पड़ा। दरअसल, सुरक्षाबलों ने उन 12 उग्रवादियों को एक गांव में घेर लिया था, इसी बीच महिलाओं की अगुवाई में करीबन 1500 लोगों की भीड़ आ गयी, जिसको देखते हुए मजबूरन सुरक्षाबलों को उन 12 उग्रवादियों को छोड़ना पड़ा, जिन्हें इतनी मशक्क्त के बाद पकड़ा था। 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो