मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की। ये बैठक इंफाल में मुख्यमंत्री आवास पर की गई। दरअसल, मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय लगातार नजर बनाए हुए है। यहीं वजह है कि अमित राजधानी इंफाल में बैठकें कर रहे है। इससे पहले गृह मंत्री ने एक महिला प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। वहीं, हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से के लिए 10-10 लाख रूपये के मुआवजे की घोषणा की।
गृह मंत्री अमित शाह के मणिपुर दौरे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि "मैंने कल एक पत्र लिखा था जिसमें मैंने मणिपुर जाने और वहां के शांतिप्रिय लोगों से बात करने की अनुमति मांगी थी। चूंकि मैंने एक पत्र लिखा था इसलिए वो (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) वहां गए।" उन्होंने कहा कि "मणिपुर का दौरा करने के बावजूद वे राज्य के लोगों के साथ बातचीत नहीं कर रहे हैं। देश को बताना चाहिए कि राज्य में कितने लोग मरे और मणिपुर में क्या स्थिति है।" First Updated : Tuesday, 30 May 2023