Manipur Violence: CBI करेगी मणिपुर के वायरल वीडियो वाले मामले की जांच, गृह मंत्रालय का अहम फैसला

मणिपुर से वायरल हुए वीडियो के मामले में गृह मंत्रालय ने अहम फैसला लेते हुए CBI जांच के आदेश दे दिए हैं.

calender

मणिपुर का वो वायरल वीडियो जिसके सामने आने के बाद पूरे देश ने एक स्वर में कहा कि अपराधियों को फांसी होनी चाहिए. ऐसा वीडियो जिसमें दो महिलाओं के आबरू की सरेआम धज्जीयां उडाई गईं. 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है. गृह मंत्रालय की तरफ से घोषणा कर दी गई है कि मणिपुर के वायरल वीडियो वाले मामले की जांच CBI द्वारा कराई जाएगी. 

बता दें कि विपक्ष पहले से ही इस बात की मांग कर रहा था कि इस वीभत्स घटना की सीबीआई जांच की जाए. अब सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे CBI के हवाले कर दिया है. 

अब तक की जानकारी के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि वायरल वीडियो वाली घटना से पहले क्षेत्र में एक अफवाह फैली थी कि मैतेई समुदाए की महिलाओं के साथ रेप हुआ है और इस समुदाय के घरों को भी फूंका गया है. 

ऐसी अफवाह के बाद ही वायरल वीडियो वाली घटना घटित हुई थी जिसमें मैतेई समुदाए के लोगों ने कुछ लोगों के घरों में आग लगा दिया और दो महिलाओं के साथ अभद्रता की गई थी.  

अब इस मामले की CBI जांच के आदेश हो चुके हैं ऐसे में उम्मीद है की मामले की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी.  First Updated : Thursday, 27 July 2023