Manipur violence: सीएम एन बीरेन आज दे सकते हैं इस्तीफा, हिंसा रोकने में रहे नाकाम

CM N Biren Singh: हिंसाग्रस्त मणिपुर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीएम एन बीरेन सिंह आज अपना इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि एन बीरेन दोपहर एक बजे राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकता करेंगे।

calender

CM N Biren Singh: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले 58 दिनों से हिंसा का दौर जारी है। केंद्र और राज्य सरकार ने मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की हुई है। बावजूद हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं। इस बीच मणिपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है।  हिंसा रोकने में नाकाम रहे मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा दे सकते हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज दोपहर करीब एक बजे राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि मणिपुर में पिछले करीब दो महीने से हिंसा का दौर जारी है। राज्य में शांति स्थापित करने की तमाम कोशिशें विफल रही है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मणिपुर में सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की हुई है। बावजूद इसके हालात सामान्य नहीं हुए है। राजधानी इंफाल में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।  First Updated : Friday, 30 June 2023