Manipur Violence: मंत्रियों की संपत्ति को निशाना बना रही उन्मादी भीड़, घर-गोदाम सब खाक

मणिपुर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। आएदिन हिंसा और आगजनी की खबरें आती ही रहती हैं। अब मंत्रियों की निजी संपत्ति पर हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। आएदिन हिंसा और आगजनी की खबरें आती ही रहती हैं। इसी बीच वहां भीड़ ने राज्य सरकार में मंत्री एल सुसींद्रो के इंफाल पूर्वी जिले के चिनगारेल स्थित निजी गोदाम में आग लगा दी। भीड़ ने बीते शुक्रवार को भी उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्री सुसींद्रो के इसी जिले के खुरई इलाके में स्थित आवास और अन्य संपत्तियों में भी आग लगाने का प्रयास किया था लेकिन सुरक्षाबलों की कोशिश  के चलते उन्हें रोक लिया गया। ये जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार मंत्री के खुरई स्थित आवास पर आधी रात तक चौकसी रखी गई ताकि उन्हें घर का घेराव करने से रोका जा सके। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि पुलिस की मानें तो इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाए के बीच चल रहे संघर्ष में अबतक 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कुछ लोगों ने 14 जून की रात को राज्य की महिला मंत्री नेमचा किपगेन के इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल स्थित घर को आग में स्वाहा कर दिया था। अगले दिन केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर को भी आग के हवाले करने का प्रयास किया गया था।

03 मई को आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद से मेइती समुदाए को ST का दर्जा देने के विरोध में ये हिंसा शुरू हुई थी जो की थमने का नाम नहीं ले रही।

calender
24 June 2023, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो