Manipur Violence: विपक्षी नेताओं ने मणिपुर मुद्दे पर राष्ट्रपति से की मुलाकात, कांग्रेस प्रमुख बोले-हरियाणा पर भी पीएम चुप?
Monsoon Session 2023: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की है. इस दौरान विपक्षी नेताओं ने महामहिम को ज्ञापन भी सौंपा.
Parliament Monsoon Session 2023: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मणिपुर हिंसा को लेकर मुलाकात की है. विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति को मणिपुर मामले से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है. इस बीच मणिपुर का दौरा करने वाले सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने महामहिम को मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और अन्य स्थितियों से अवगत कराया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा, मणिपुर हिंसा पर आज I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की है. साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने मिलकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर का दौरा करना चाहिए था. उन्होंने पूछा, हरियाणा पर भी पीएम चुप क्यों हैं?
#WATCH I.N.D.I.A. गठबंधन के 31 सदस्यों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी। हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। हमने राष्ट्रपति को विशेष रूप से मणिपुर में महिलाओं के… pic.twitter.com/jNQG0SVskG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2023
मीडिया से बातचीत में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "I.N.D.I.A. गठबंधन के 31 सदस्यों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मणिपुर का दौरा करने वाले 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें वहां की स्थिति के बारे में जानकारी दी. हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. हमने राष्ट्रपति को विशेष रूप से मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, पुनर्वास और अन्य स्थितियों के बारे में जानकारी दी... हमारी मुख्य मांग है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा करना चाहिए और राज्य में शांति बहाल करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए."