Manipur Violence: इंफाल में पुलिस ने रोका राहुल गांधी का काफिला, अब हेलिकॉप्टर से जाएंगे चुराचांदपुर, हिंसा पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी आज दो दिवसीय हिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर रवाना हुए थे। पुलिस ने इंफाल एयरपोर्ट के आगे राहुल गांधी का काफिला रोक दिया।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Rahul Gandhi Manipur Visit: हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इंफाल में पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया है। जानकारी के अनुसार, इंफाल एयरपोर्ट के आगे विष्णुपुर चेकपोस्ट पर राहुल गांधी का काफिला रोका गया। बताया गया कि सुरक्षा कारणों की वजह से राहुल गांधी के काफिले को रोका गया। 

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 29 जून (गुरुवार) मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचे थे। रिपोर्ट् के मुताबिक, राहुल गांधी दो दिन के हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी हिंसा पीड़ितों के राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस नेता इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, मणिपुर सरकार ने राहुल गांधी से हेलीकॉप्टर से जाने के लिए कहा है, लेकिन वो सड़क मार्ग से ही जाना चाहते है। राज्य सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि सड़क के रास्ते पर महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में कोई अनहोनी होने का डर है। इस वजह से राज्य सरकार राहुल गांधी को हवाई मार्ग से जाने की सलाह दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी की कार को पुलिस आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दे रही है, जबकि किनारे खड़े लोग उनकी ओर हाथ हिला रहे थे। उन्होंने कहा, 'हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोका है।'

राहुल गांधी के मणिपुर के दौरे को लेकर कांग्रेस ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, आपके राहुल गांधी प्रेम, भाईचारा, अमन का पैगाम लेकर मणिपुर पहुंच गए हैं। कुछ वक्त में वो हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे।

calender
29 June 2023, 02:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो