Manipur Violence: 29 जून को मणिपुर जाएंगे राहुल गांधी, इंफाल में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात

Manipur Violence: मणिपुर में करीब दो महीने से हिंसा जारी है। इस हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में हालात तनावपूर्ण बने हुए है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Rahul Gandhi Manipur Visit: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी इम्फाल जाएंगे। राहुल गांधी 29 जून (गुरूवार) को हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करने वाले है। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा, 'राहुल गांधी 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल, चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।' बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है।

केसी वेणुगोपाल ने कहा, पिछले दो महीने से मणिपुर जल रहा है और वहां समाधान की जरूरत है। ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि 'ये एक मानवीय त्रासदी है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें।'

गौरतलब हो कि कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी ने अब तक मणिपुर हिंसा पर कुछ नहीं बोला है। बता दें कि मणिपुर में 3 मई को एक आदिवासी एकजुटता रैली के बाद हिंसा शुरू हो गई थी। मेइती और कुकी समुदाय के बीच भड़की इस जातीय हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों मणिपुर सरकार के एक मंत्री के घर में आगजनी भी की गई थी।

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पिछले दो महीने से मणिपुर जल रहा है और वहां समाधान की जरूरत है। ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि ये एक मानवीय त्रासदी है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें।

calender
27 June 2023, 08:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो