Manipur Violence : मणिपुर में सुरक्षाबलों की छापेमारी, पहाड़ और घाटी इलाकों से भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद
Manipur News : मणिपुर में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बदमाशों से कार बरामद की जिसका इस्तेमाल वो लूटपाट में कर रहे थे.
Manipur Police : मणिपुर में जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. 3 मई 2023 को मैतेई और कुकी समुदाय का विवाद के भयानक रूप धारण करता जा रहा है. राज्य में आगजनी और हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. 3 अगस्त में राज्य में एक घटना हुई जिसमें पुलिस ने 15 हथियार बरामद किए हैं. ऐसा कई बार हुआ जब पुलिस को भारी संख्या में गोला-बारूद भी मिले हैं.
पुलिस ने दी जानकारी
शनिवार 5 अगस्त को इंफाल-पश्चिम जिले के लिलोंग चाजिंग में तौपोकपी पुलिस चौकी पर एक पुलिस टीम से हथियार छीनने की कोशिश की गई. मणिपुर पुलिस ने इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों से कार भी बरामद की जिसका इस्तेमाल वो लूटपाट में कर रहे थे.
There is a report highlighting looting of arms and ammunition from different police stations and armouries in the valley districts only. The information is misleading to the extent that arms and ammunition were looted from different Police Stations and armouries of both hill and… pic.twitter.com/c4imoiHfPu
— ANI (@ANI) August 6, 2023
पुलिस को मिले हथियार
मणिपुर में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शनिवार की शाम को पुलिस ने गांव ए मुंगचमकोम में आंतकवादियों के साथ 5/9 जीआर और 21 एसएफ की टीम के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान गैर-एसओओ संगठन के कैडर को अरेस्ट किया गया. वहीं सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर, एक मैगजीन और 50 राउंड बरामद किए हैं.
अब तक इतने हथियार बरामद
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल पहाड़ी और घाटी में लूटे हुए हथियार और गोला-बारूद के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. घाटी के जिलों में 1057 हथियार व 14201 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. वहीं पहाड़ी इलाकों से 138 हथियार और 121 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. राज्य सरकार प्रदेश में हिंसा पर काबू पाने के लिए लगातार प्रसाय कर रही है. जिससे मणिपुर में हालात वापस पहले की तरह सामान्य हो जाए.